There is news of relief for Jaipur shooters. The government has given a big relief to sports shooters, allowing them to keep more than two weapons. Earlier, the Home Ministry amended the Arms Act in the past. In which a person made a provision to keep two weapons only. Prior to this amendment, this number was three. But the government has now once again amended the order, providing relief to only sports shooters and allowing only those who are members of the shooter rifle club to carry more than two weapons.
जयपुर शूटर्स के लिए राहत की खबर है। सरकार ने स्पोर्टस शूटर्स को बड़ी राहत देते हुए दो से अधिक हथियार रखने की छूट दी है। इससे पहले गृहमंत्रालय ने गत दिनों में आर्म्स एक्ट संशोधन किया था। जिसमें एक वयक्ति के पास दो हथियार ही रखने का प्रावधान किया था। इस संशोधन से पहले यह संख्या तीन थी। लेकिन सरकार ने अब सिर्फ स्पोटर्स शूटर्स को राहत प्रदान करते हुए एक बार फिर आदेश में संशोधन किया है और सिर्फ ऐसे वयक्ति जो शूटर राइफल क्लब के सदस्य है उन्हें दो से अधिक हथियार रखने छूट दी हैं।
#Rajasthan #SportsShooters #ArmsActAmended